Vip-registration-number- कार या बाइक के लिए चाहिए VIP नंबर तो फॉलो करें ये स्टेप

आजकल VIP नंबर का ट्रेंड चल रहा है। कुछ कार मालिक अलग-अलग वजह से फैंसी नंबर चुनते हैं। वे अपने बर्थ डेट, सालगिरह या लकी नंबर को अपनी कार का नंबर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी कार या बाइक के लिए पसंद का नंबर लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा?
गाड़ी के लिए VIP नंबर पाने की प्रॉसेस
सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक पब्लिक यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करें। अब वह वीआईपी नंबर या लकी नंबर चुने जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं। आप कोई भी मनपसंद का नंबर चुन सकते हैं। यह आपका जन्मदिन, लकी नंबर, मैरिज एनवर्सरी या कोई और नंबर हो सकता है।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन और गाड़ी का नंबर बुक करने के लिए फीस का पेमेंट करें। अलग-अलग राज्य के लिए यह फीस अलग-अलग हो सकती है। यह फीस नॉन रिफंडेबल होता है। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपके इसके लिए 1,000 रुपए देने पड़ते हैं।
alsoreadBajaj-platina-100 - ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट , 300 रुपये महीने में रोज पहुंचा देगी ऑफिस
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अब नंबर के लिए बोली लगाना होता है। ये प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले कस्टमर को नंबर मिल जाता है। जब नंबर मिल जाए तो इस नंबर की पूरी फीस जमा करनी पड़ती है।