Road-traffic - रोड ट्रैफिक से हैं परेशान तो घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Road-traffic - रोड ट्रैफिक से हैं परेशान तो घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

 
rt

ट्रैफिक जाम की समस्या आज के समय में काफी आम हो गई है। ट्रैफिक जाम के पीछे सबसे बड़ा कारण वाहनों की संख्या है। कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप ट्रैफिक से बच सकते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

ऑप्शनल रोड सर्च करें

एक जगह जाने के कई रास्ते होते हैं। इसके कारण आप ट्रैफिक में फंसने से बच भी सकते हैं। जब आप कई रूट को जानते हैं तो आप आराम से ट्रैफिक से बचकर अपनी जगह तक पहुंच सकते हैं।

निकलने से पहले ही ट्रेफिक रिपोर्ट चेक करें

जब भी आप घर से बाहर निकले तो एक बार ट्रेफिक रिपोर्ट जरूर चेक कर लें। आप यह देख लेंगे की ट्रैफिक अभी किस-किस रास्तों पर कितने देर तक रहने वाला है। फिर आराम से आप अपने मंजिल तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेफिक अपडेट्स ट्विटर पर भी काफी आते रहते हैं तो आप ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल से इसका अपडेट ले सकते हैं।

ट्रैफिक एप का इस्तेमाल करें

आप घर बैठे ही ट्रैफिक ऐप के इस्तेमाल से यह पता कर सकते हैं कि जिस रोड से आपको जाना है उसे रोड पर ट्रैफिक है कि नहीं अगर है तो कितने देर के लिए है। फिर आप अपनी मंजिल तक आराम से बिना ट्रैफिक को फेस के निकल सकते हैं।

alsoreadजानिए भारत में कैसे काम करता है फर्जी ई-चालान घोटाला

पीक ऑवर्स के दौरान निकलने से बचें

अगर आपका काम बहुत जरूरी न हो यदि आप उसे शाम को भी कर सके तो कभी भी पीक ऑवर्स के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए। इस समय आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा जिसके कारण आपका समय और फ्यूल दोनों ही बर्बाद होगा। 

From Around the web