Car-hit-by-bull- अगर सांड से टकरा जाए कार, तो नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी? जाने

आजकल सड़कों पर खुलेआम घूमते जानवर लोगों के लिए काल बन रहे हैं। ये जानवर वाहन चालकों के लिए भी परेशानी बन रहे हैं। कई बार ये मुख्य सड़कों या हाईवे पर आ जाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कई बार टक्कर ऐसी होती है कि कार पूरी तरह खराब हो जाती है और चलाने लायक नहीं रहती।
यदि कार गाय, बैल या सांड जैसे बड़े जानवर से टकरा जाए और नुकसान ज्यादा हो, तो क्या ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम मिल सकता है? कार को होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है।
ये है रूल
यदि आपकी कार जानवर से टकरा जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी नुकसान की भरपाई करेगी। जानवरों से होने वाले नुकसान को कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आपकी कार को हुए किसी भी तरह के डैमेज को कवर नहीं किया जाता है।
alsoreadCommon Mistakes While Riding - ड्राइव करते वक़्त भारी पड़ती हैं ये गलतियां , जाने
कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी का चुनाव करें
इस तरह के नुकसान से बचना है तो कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ही खरीदनी चाहिए। ये पॉलिसी कार को प्राकृतिक आपदा, चोरी या आग से हुए नुकसान की भी भरपाई करती है। कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में छोटे जानवर जैसे चूहे, बिल्ली और कुत्ते द्वारा किए जाने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है। इस पॉलिसी में लगभग सभी तरह के नुकसान कवर हो जाते हैं।