Idle Start/Stop Feature - बड़ा काम का है ये बटन , माइलेज और पॉल्यूशन में असरदार

समय पर सर्विस, टायरों में हवा का प्रैशर सही, सही स्पीड में कार को चलाना जैसी सभी बातों का ध्यान रखने के बाद भी कई बार कार का माइलेज सही नहीं मिलता है। इन दिनों आ रही कारों में आपको आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर मिलता है। ये एक छोटे से बटन के जरिए आप एक्टिवेट कर सकते हैं। इसको एक्टिवेट करने के बाद कार का माइलेज काफी बढ़ जाता है। आइये जानते हैं क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम।
क्या है आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर
आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर कार में फ्यूल की खपत को कम करने के लिए दिया जाता है। इसे एक्टिवेट करने के बाद जब भी आप कार को किसी रेड लाइट पर रोकते हैं या किसी अन्य कारण से रोकते हैं तो ये कार के इंजन को बंद कर देता है। इसके बाद आप जैसे ही क्लच को दबाते हैं तो इंजन अपने आप स्टार्ट हो जाता है। इससे आपकी कार के माइलेज पर काफी फर्क पड़ता है।
पॉल्यूशन भी कम
यदि कोई कार 1 मिनट तक किसी जगह पर स्टार्ट खड़ी रहती है तो उससे पॉल्यूशन होता है लेकिन यदि स्टार्ट स्टॉप फीचर को एक्टिवेट किया गया हो तो कार के रुकने पर इंजन बंद हो जाएगा और जब तक आप कार नहीं चलाएंगे कार किसी भी तरह का पॉल्यूशन नहीं करेगी।
इंजन लाइफ भी बढ़ाता है
इस फीचर का एक हिडन फायदा ये भी है की इसके इस्तेमाल होने से इंजन की लाइफ बढ़ती है। इंजन ऑयल, फिल्टर, फ्यूल फिल्टर जैसे पार्ट्स और स्पेयर्स की लाइफ भी इस फीचर की मदद से बढ़ती है।