Hyundai Creta:- क्रेटा का जल्द होने वाला है एडवेंचर एडिशन लॉन्च , जाने फीचर्स

हुंडई मोटर क्रेटा और अल्काजार जैसे मॉडल्स के लिए एक नया स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। इस नए स्पेशल एडिशन का नाम एडवेंचर हो सकता है। क्रेटा और अल्कज़ार के इस नए एडिशन को इस साल अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या मिलेगा नया
इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। इस एसयूवी में कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ एक डुअल-टोन फिनिश दिया जाएगा।
डिजाइन
एडवेंचर एडिशन में बम्पर गार्निश, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलने की संभावना है। सीट हेडरेस्ट और डोर सिल्स पर एडवेंचर एडिशन बैज के साथ अपहोल्स्ट्री के लिए कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्कीम देखने को मिलेगा।
पॉवरट्रेन
क्रेटा में 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन मिलने की संभावना है। अल्काजार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। हुंडई का कहना है कि इस एसयूवी में नए फ्रंट और रियर डिजाइन के साथ कई भारत स्पेक अपग्रेड दिए जाएंगे।
किससे होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होता है। किआ सेल्टोज को हाल ही में कंपनी ने फेसलिफ्ट एडिशन में लॉन्च किया है जिसमें कई फीचर्स अपग्रेड देखने को मिले हैं।