How To Use Cruise Control:- क्रूज का गलत इस्तेमाल करा देगा परलोक की सैर, जानिए कैसे करना है यूज

How To Use Cruise Control:- क्रूज का गलत इस्तेमाल करा देगा परलोक की सैर, जानिए कैसे करना है यूज

 
cc

आजकल की गाड़ियों में कई तरह के फीचर्स आ गए हैं। गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा ही फीचर है क्रूज कंट्रोल जिसकी बदौलत आप आराम से लंबी ड्राइव पर कार चला सकते हैं। लकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल को नहीं जानते और इस वजह से वे मुसीबत में पड़ जाते हैं। 

क्या है फीचर 

क्रूज कंट्रोल ऐसा सिस्टम है जो कार की स्पीड को अपने आप कंट्रोल करता है। इसे ऑन करते ही कार एक तय स्पीड पर चलने लगती है और आपको बार बार एक्सेलरेटर दबाने की जरूरत नहीं पड़ती। मान लीजिये कि आपकी कार 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चल रही है और इस स्पीड पर अगर आपने क्रूज कंट्रोल ऑन कर दिया तो आपकी कार इस गति पर बिना एक्सेलरेटर दबाए अपने आप चलने लगेगी।  

इन गलतियों से बचें

कार के इतने महत्वपूर्ण फीचर का कई लोग जानकारी के अभाव में गलत इस्तेमाल कर बैठते हैं। क्रूज कंट्रोल का गलत ढंग से इस्तेमाल करने पर जान का खतरा बन सकता है। आपको क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक न हो क्योंकि इससे गाड़ी एक निश्चित रफ्तार पर चलने लगती है। वरना दूसरी गाड़ियों से टकराने का खतरा बढ़ जाता है। 

alsoreadCar Driving Tips:- कार ड्राइवर के लिए जरुरी हैं ये 5 रूल्स , लास्ट वाला है सबसे जरूरी

जान लें सही इस्तेमाल

1- क्रूज कंट्रोल को ऑन करने से पहले अपनी गाड़ी को एक तय स्पीड पर ले जाएं। क्रूज कंट्रोल सेट करते समय कार की रफ्तार कंपनी द्वारा बताए गए लिमिट से ज्यादा न हो। 

2- एक बार क्रूज कंट्रोल ऑन होने के बाद ड्राइवर अपना पैर एक्सेलरेटर से हटा सकता है। 

3- क्रूज कंट्रोल को सेट करने के बाद आप उसे हटा भी सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक बार क्लच दबाना है और अपने आप ही क्रूज कंट्रोल डिसेबल हो जाएगा। अगर आप ब्रेक दबा देते हैं तब भी क्रूज कंट्रोल डिसेबल हो जाता है। 

From Around the web