How-to-fix-car-stepney-in-simple-way - बीच रास्ते में पंचर हो जाए आपकी कार तो इन स्टेप्स को करें फॉलो , मात्र 10 मिनट में सेट स्टेपनी

बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी ऐसी जगह पर हैं जहां पर कोई मेकैनिक का नाम और निशान नहीं है। बहुत बार बीच सड़क पर टायर पंचर हो जाता हैं। अगर आपको स्टेपनी लगाने नहीं आता है तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए इसको लगाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
भूलकर भी न करें ये गलती
अगर आपके कार का टायर पंचर हो जाए तो आप सबसे पहले ये ही कोशिश करेंगे की ऐसी परिस्थिति में आप कार को बिल्कुल भी न चलाए। ऐसी परिस्थिति में आपको नया टायर लगवाना पड़ सकता है। जिसमें खर्च भी अधिक आएगा।
सबसे पहले करें ये काम?
अपनी गाड़ी को साइड में लगाएं। उसके बाद टायर चेक करें। अगर टायर से पूरी तरह हवा निकल गई है या फिर टायर फट गया है तो आप अब स्टेपनी पर भरोसा कर सकते हैं।
बूट स्पेस में रखा जाता है स्टेपनी
गाड़ी के पीछ बूट स्पेस के नीचे गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स को रिपेयर करने के टूल्स दिए जाते हैं।
alsoreadजानिए भारत में कैसे काम करता है फर्जी ई-चालान घोटाला
जैक लगाएं
जैक का इस्तेमाल करें। जैक की गलत पोजीशनिंग से कार का कोई भी पार्ट टूट सकता है । इसलिए व्हील आर्क को जैक के सहारे टिकाएं । जब आप जैक को उठाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें की कार और जैक दोनों स्टेबल रहे।
टायर खोलें
पंचर हुए टायर को निकालने के लिए आपको नट्स को ढीला करने के लिए ताकत लगानी होगी। नट हटाने के बाद फ्लैट टायर को कार से हटा दें। इसे रोल न करके सीधा जमीन पर रख दें।
स्टेपनी करेगी काम
अब आप स्टेपनी को उस खाली किए गए पहिये पर नटबोल्ट के जरिए फीट कर दें। फ्लैट टायर को ठीक स्टेपनी की जगह पर रख दें।