Honda-hornet- इस बाइक के दीवाने हुए लोग, कीमत 1.39 लाख

Honda-hornet- इस बाइक के दीवाने हुए लोग, कीमत 1.39 लाख

 
hh

भारतीय बाजार में 150-200 सीसी की बाइक्स को बिकने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सेगमेंट की बाइक्स में साल-दर-साल के आधार पर 17.03% की गिरावट आई है। इस सेगमेंट में एक ऐसी बाइक है जिसने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल की है। वह बाइक होंडा होर्नेट 2.0 है। इस बाइक को सितंबर 2023 में 458.26% ग्रोथ मिली है। 

कितनी बिकी होंडा हॉर्नेट?

सितंबर 2023 में होंडा हॉर्नेट 2.0 ने काफी अच्छी बिक्री हासिल की है। यह बाइक पिछले महीने 3,852 यूनिट्स बिक गई। इस बाइक ने 458.26% की जबरदस्त वृद्धि हासिल की। इस बाइक की अच्छी बिक्री का श्रेय इसके शानदार डिजाइन और कम कीमत को दिया जा रहा है। 

जबरदस्त हैं फीचर्स

इसमें सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं. बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच और डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें चार कलर ऑप्शन है। 

इंजन और पॉवरट्रेन

इस बाइक में 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 17.2 पीएस की पॉवर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है। 

alsoreadUpcoming CNG Bike: जल्द आ सकती है सीएनजी बाइक, बजाज करने जा रही है नई शुरुआत

कीमत?

होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 और हीरो एक्सपल्स 200 से है। 

From Around the web