Hero Karizma XMR 210 - हीरो करिज्मा XMR210 हुई लॉन्च , 32.8 kmpl के माइलेज का दावा

Hero Karizma XMR 210 - हीरो करिज्मा XMR210 हुई लॉन्च , 32.8 kmpl के माइलेज का दावा

 
hk

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोस्ट अवेटेड करिज्मा XMR 210 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 kmpl का माइलेज देती है। कंपनी ने बाइक को 1.73 लाख रुपए एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। लिमिटेड बुकिंग के बाद बाइक की कीमत को 10 से 15 हजार रुपए बढ़ा दिया जाएगा। बाइक को ऋतिक रोशन ने पेश किया है। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देगी।

फेस्टिव सीजन से मिलेगी डिलीवरी

कंपनी ने करिज्मा XMR210 की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइड और ऑफिशियल डीलरशिप पर शुरू कर दी है। बायर्स बाइक को 3000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इसी फेस्टिव सीजन में शुरू की जाएगी।

डिजाइन

नई करिज्मा XMR में ट्विन LED DRL के साथ एक इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेयरिंग पर XMR बैजिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड है। स्प्लिट-सीट सेटअप, एक LED टेल लैंप और लाइट वैट क्लिप-ऑन हैंडल बार भी हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 25.5bhp की पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो करिज्मा XMR की टॉप स्पीड 143 kmph है। यह स्पोर्ट्स बाइक 32.8 kmpl की माइलेज देती है।

alsoreadभारत में अगले 2-3 महीनों के भीतर 3 फेयर्ड बाइक लॉन्च होंगी

फीचर्स

हीरो करिज्मा XMR में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक फुली LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन हैं। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ 300 mm का फ्रंट और 230 mm का रियर में डिस्क ब्रैक हैं।

From Around the web