Harmful-effects-of-playing-loud-music - तेज म्यूजिक बजाकर कार चलाना पड़ न जाए भारी? जानिए क्या हैं नुकसान

बहुत से लोगों की आदत होती है कार चलाते समय तेज आवाज में गाना सुनना, लेकिन क्या आपको पता है ये आपके लिए एक मुसीबत पैदा कर सकता है। आज हम आपको बताएंगे कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के नुकसान।
कानो के लिए नुकसानदायक
तेज आवाज में गाना बजाने से कानों को नुकसान हो सकता है जिसके कारण सुनने में कमी, बहरेपन जैसी समस्या पैदा हो सकती है।
ध्यान भटकना
तेज आवाज में गाना बजाने से ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटक सकता है जिसके कारण सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।
बाहर की आवाज न आना
अगर आप कार के अंदर तेज आवाज में गाना बजाएंगे तो आपको आसपास की आवाज सुनाई नहीं देगी, जिसके कारण सड़क हादसा हो सकता है।
बिना जरुरत के हॉर्न नहीं बजाना चाहिए
रोड़ पर कभी भी वाहन को चलाते समय बिना जरुरत के हॉर्न नहीं बजाना चाहिए क्योंकि इसके कारण ध्वनि प्रदूषण होता है।
alsoreadChallan Rules - ड्रिंक एंड ड्राइव पर आया नया कानून , शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी दो साल की जेल
जिग -जैक कार ना चलाएं
कई बार लोग कार में तेज गाना बजाकर गाड़ी को अपनी लेन से बाहर चलाने लगते हैं। जो लोगों के लिए काफी खतरनाक है। कई बार ओवरटेक के चक्कर में लोग ये गलती कर बैठते हैं और बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है।