G20 Summit: दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है Joe Biden की 'The Beast' , कीमत- ₹12 करोड़ से भी ज्यादा

जी-20 सम्मेलन चल रहा है। इस प्रोग्राम के सबसे खास मेहमान हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन। अमेरिका के राष्ट्रपति दुनिया की सबसे सुरक्षित कार The Beast की सवारी करेंगे। इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये कई फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स से लैस है। The Beast कैसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स दिए गए हैं, आइए जानते हैं।
'The Beast' की कीमत
ये कार सबसे महंगी कार में से एक है। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस कार को जनरल मोटर्स की ओर से तैयार किया जाता है।
The Beast में क्या है खास
इस कार में 7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है। इसका वजन करीब 20 हजार पाउंड है। इसमें मिलिट्री ग्रेड आर्मर, बुलेट-प्रुफ विंडो और टियर गैस डिस्पेन्सर है। इमरजेंसी सिच्युएशन में ये ऑक्सीजन की सप्लाई भी खुद करने लगती है।
alsoreadAprilia RS 457: अप्रिलिया ने भारत में किया आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द होगी लॉन्च
The Beast में मिलते हैं ये अलग फीचर्स
इस कार के फ्रंट में 5 इंच मोटा दरवाजा और पीछे की साइड 8 इंच का दरवाजा मिलता है। कार में 5 परत का ग्लास और पॉलीकार्बोनेट है, जो बॉम्ब ब्लास्ट को भी रोक सकता है। इस कार में शॉटगन, स्मॉक स्क्रीन, प्रेसिंडट से मैच होने वाले ब्लड के 2 सैंपल, कम्यूनिकेशन डिवाइस, जीपीएस और नाइट विजन भी मिलता है। अगर इस कार के टायर पंचर हो जाए तो भी ये कार 50 मील तक जा सकती है।