Enigma-n8-electric-scooter - सिंगल चार्ज में 200KM है रेंज ,कीमत भी है कम

Enigma-n8-electric-scooter - सिंगल चार्ज में 200KM है रेंज ,कीमत भी है कम

 
e

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे एम्बियर N8 नाम दिया गया है। यह स्कूटर मिड रेंज वाला है। एक बार फुल चार्ज होने पर लंबी रेंज प्रदान करता है। इसकी 200KM की फुल चार्ज रेंज है और कीमत करीब 1 लाख रुपये होने की वजह से इसे ओला इलेक्ट्रिक के मुकाबले पर देखा जा रहा है। 

कीमत 

एम्बियर N8 की कीमत 105,000 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत बेस मॉडल की है। टॉप मॉडल 110,000 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक करने का विकल्प भी है। इस स्कूटर की टक्कर ओला S1 सीरीज, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, सिंपल वन जैसे अन्य मॉडलों से रहेगी। 

200Km तक की रेंज

इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 से 4 घंटे लगते हैं। यह स्कूटर 200Km तक की रेंज प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड भी 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर में 63V 60AH कैपेसिटी वाला बैटरी पैक और 1500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 

alsoreadCheapest-electric-scooter - मार्केट में आ गई अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर , कीमत बस इतनी

फीचर्स 

इसमें 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और डिस्क ब्रेक्स आदि हैं। स्कूटर को 5  आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिनमें थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर शामिल हैं। 

From Around the web