Elon Musk-Tesla - सूरज से चार्ज होंगी कारें , Elon Musk ने तैयार किया 'Powerwall' प्लान

टेस्ला भारत में कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। टेस्ला पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में ऑफिस भी किराये पर ले चुकी है। टेस्ला भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी बनाने की तैयारी में है जिसे पावरवाल नाम से जाना जाता है।
क्या है Powerwall?
'टेस्ला ने अपने बैटरी स्टोरेज सिस्टम 'पावरवॉल' के लिए भारत में प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है'। यह सिस्टम पैनल और ग्रिड्स के माध्यम से पावर स्टोर करता है। Powerwall एक इंटिग्रेटेड बैटरी सिस्टम है जो सौर ऊर्जा से पावर को स्टोर करता है। इसे घर और इलेक्ट्रिक व्हीकल बैकअप पावर से बिजली दी जा सकती है।
Tesla Powerwall को घर की छत पर लगाया जाता है। यह सूर्य की रोशनी से पावर लेकर लिथियम बैटरी में स्टोर करता है जिसका इस्तेमाल घर से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
alsoreadCar Tyre Air Pressure: अपनी गाडी की माइलेज को रखना चाहते हैं ठीक, जानें कितना होना चाहिए टायर प्रेशर
जल्द आ रही टेस्ला कार?
टेस्ला कुछ समय से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री लगाने की दिशा में काम कर रही है। यह भारत में करीब 20 लाख रुपये कीमत की कार बनाने और लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री जब अमेरिका गए थे तब एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद टेस्ला की भारत में आने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी।