Electric Car - कार का ले रहे हैं इंश्योरेंस, इन बातों का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक कारों की सेल में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। कीमत ज्यादा होने के बाद भी इनको लेने में लोगों की ज्यादा रुची है। उसका कारण इनका कम मेंटेनेंस और रनिंग कॉस्ट है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार को खरीदने और बाद में इसका इंश्योरेंस लेने के दौरान लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं क्योंकि ये सामान्य कारों से अलग हैं इसलिए इनके इंश्योरेंस को लेने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होता है।
आईडीवी का रखें ध्यान
ईवी की कीमत अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा होती है इसलिए इंश्योरेंस वैल्यू यानि आईडीवी का खास ध्यान रखने की जरूरत है। इंश्योरेंस लेने के दौरान ये जरूर चेक करें कि आपकी कार की कीमत और आईडीवी बराबर हो क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी आईडीवी के आधार पर ही क्लेम पास करती है।
इलेक्ट्रिक पार्ट्स का एड ऑन लें
इंश्योरेंस के साथ केवल कार के मैकेनिकल या एक्सीडेंटल क्लेम का क्लॉज ही नहीं चेक करें बल्कि इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जैसे बैटरी पैक, पावर सप्लाई यूनिट का भी इंश्योरेंस कवर लें। इसके लिए आपको एड ऑन लेना होगा यानि इंश्योरेंस में इसे जुड़वाना होगा।
जीरो डेप कवर
इंश्योरेंस लेने के दौरान ये जरूर चेक करें कि आपको जीरो डेप्रिसिएशन कवर दिया गया है या नहीं। ये सामान्य इंश्योरेंस से अलग होता है और इसमें आपकी कार का डेप्रिसिएशन सामान्य इंश्योरेंस से कम लगाया जाता है जिससे यदि आपकी कार का आपको इंश्योरेंस उठाना होता है तो सही वैल्यू मिलती है।
alsoreadTransmission Option - AMT, AT और IMT ट्रांसमिशन में क्या फर्क है? जानें
सैटलमेंट रेश्यो क्या है
आप जिस कंपनी से इंश्योरेंस ले रहे हैं ये जरूर चेक करें कि उसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो क्या है। यानि वो कंपनी जितनी राशि क्लेम की जाती है उसके एवज में कितना रुपया देती है। ये सभी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिलेगी। उसी कंपनी का इंश्योरेंस लें जिसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो ज्यादा हो।