E-Air Taxi: उड़ने वाली टैक्सी में बैठकर दिल्ली से जाएंगे गुरुग्राम, बस 7 मिनट में तय होगा घंटो का सफर

दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे कई बड़े शहरों में लोगों को रोजाना घंटों ट्रैफिक में खराब करने पड़ते है। ट्रैफिक के चक्कर में कई बार लोग समय पर अपने दफ्तर पहुंचने या किसी जरूरी काम पर जाने से लेट हो जाते हैं। जल्द एक ऐसी टैक्सी सर्विस को शुरू करने की कोशिश चल रही है जो कुछ मिनटों में आपको मंजिल तक भी पहुंचा देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे शुरू करने के लिए 2026 का समय निर्धारित किया गया है।
क्या है ई-एयर टैक्सी?
यह टैक्सी एक ऐसी टैक्सी है जो हवा में उड़कर एक जगह से दूसरे जगह तक जाएगी। इसे चलाने में किसी भी तरह का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होगा, क्योंकी यह टैक्सी पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और बैटरी से चलेगी। 2026 में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस उड़ने वाली टैक्सी में एक साथ चार लोग यात्रा कर सकेंगे। इसकी स्पीड 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है।
इस कंपनी ने साइन की डील
देश में ई-एयर टैक्सी की शुरुआत इंटग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी कर सकती है। इस कंपनी ने कैलिफोर्निया की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता आर्चर एविएशन के साथ एक डील साइन की है जिसके तहत 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग व्हीकल खरीदे जाएंगे।
alsoreadVW Taigun Trail Edition vs Hyundai Creta Adventure Edition: कौन है बेहतर? जानिए डिटेल्स
दिल्ली से उड़ेगी ई-एयर टैक्सी
पहले इस सर्विस को दिल्ली और गुरुग्राम से बीच शुरू किया जाएगा। दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर इस एयर टैक्सी की मदद से 60 से 90 मिनट के अंदर पूरा किया जा सकेगा। इन एयर टैक्सी को बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि काफी कम अंतराल में ज्यादा से ज्यादा उड़ानें भरी जा सके।