Driving-tips- ड्राइव करते वक्त कैसे लगाएं लेफ्ट साइड का अंदाजा? अपनाए ये टिप्स

कई बार लोग सोचतें हैं कार चलाना काफी मुश्किल काम होता हैं। जब हम पहली बार कार चलाना सीख रहे होते हैं तो मन में ये सवाल आता है कि कार ड्राइव करते समय कहीं टक्कर ना हो जाए या फिर साइड में चल रही गाड़ी से टकरा ना जाए। आज हम आपको बताएगे की कार ड्राइव करते वक्त लेफ्ट साइड का अंदाजा कैसे लगाया जा सकता है।
कैसे लगाए लेफ्ट साइड का अंदाजा
अगर आप कार के डेस्क बोर्ड पर कोई चीज रखकर उसे अपना रेफरेंस बना सकते हैं और उसी के तहत आप अपनी कार का अंदाजा भी लगा सकते हैं। आप कोशिश कर सके हमेशा कार लेफ्ट साइड में ही चलाएं क्योंकि अगर कोई कार को ओवरटेक करेगा भी तो राइट साइड से भी कर सकता है। जिसका अंदाजा लगाना काफी आसान हो सकता है।
इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
अगर आप कार चलाना सीख गए हैं तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आपकी कार का लेफ्ट टायर किधर हैं। ड्राइवर कार की लेफ्ट साइड का जजमेंट टायरों से ही लगाते हैं। आप ड्राइविंग सीखते समय एक पत्थर रखकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। कार चलाते -चलाते आपको लेफ्ट साइड का अंदाजा हो जाएगा।
alsoreadWindscreen-car-wipers - अगर खराब हो गया है आपकी गाड़ी का वाइपर, तो अपनाएं ये आसान टिप्स
कभी न करें ये गलती
सड़क पर जो सफेद रंग की पट्टियां दी गई है कार को हमेशा उनके बीच में ही चलाए। क्योंकि इसके बाहर कार चलाने से गाड़ी सड़क किनारे पड़े किसी भी ऑब्जेक्ट से टकरा भी सकती है। जिससे आपकी कार को काफी नुकसान पहुंच सकता है।