Citroen-ec3- इस कंपनी ने फिर बढ़ा दी अपनी Electric Car की कीमत, जाने हर वेरिएंट की कीमत

Citroen-ec3- इस कंपनी ने फिर बढ़ा दी अपनी Electric Car की कीमत, जाने हर वेरिएंट की कीमत

 
p

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही इंडियन मार्केट में उतार दिया था। सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार eC3 की सेल तेजी से बढ़ रही है लेकिन इस कार को पसंद करने वालों को कंपनी ने एक बार फिर झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी कार की कीमतों को फिर बढ़ा दिया है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त में भी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में बढ़ाेतरी कर दी थी। आइये आपको बताते हैं कि किस वेरिएंट पर कितने पैसे बढ़ाए गए हैं और अब ये आपको कितने रुपये में मिल सकेगी। 

लाइव वेरिएंटः इस वेरिएंट की कीमत पहले 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम थी और अब ये 11.61 लाख रुपये में उपलब्‍ध होगी। 
फील वेरिएंट: इस वेरिएंट की पहले 12.38 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत थी और अब इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये हो गई है। 
फील वाइब पैक: इस वेरिएंट की पहले कीमत 12.53 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। अब ये कार 12.64 लाख रुपये में मिलेगी। 
फील डुअल टोन वाइब पैक: इस वेरिएंट की पहले कीमत 12.68 लाख थी। अब 12.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

alsoread5-Door Mahindra थार- अगले साल आ रही है महिंद्रा थार 5-डोर, जानिए डिटेल्स

क्या है खास

कार में बूट स्पेस 315 लीटर है। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है, जो 57पीएस पावर और 143एनएम टॉर्क जनरेट करती है। फुल चार्ज पर यह कार 320 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 10 घंटा 30 मिनट लगते हैं। डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं। इस कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मैनुअल एसी मिलता है। 

From Around the web