Centralised-ac - एक यूनिट से कर देता है सारे कमरों में ठंडक, लेकिन घर में लगवाना कितना सही? जाने

आपने दफ्तरों में देखा होगा कि हर कमरे में एसी नहीं लगाया होता है। सीलिंग में वेंट लगे होते हैं। जहां से ठंडी हवा बाहर आ रही होती है। इसे सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम कहा जाता है। आज हम आपके बताएंगे कि घरों में इसे लगाने का खर्च कितना है और क्या घर में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाना सही फैसला है?
बड़े एरिया के लिए है बेस्ट
सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम को बड़े क्षेत्र को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें हर कमरे में एसी लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसमें एक ही सेंट्रल यूनिट होती है। इस यूनिट में एक या उससे ज्यादा एयर कंडीशनर हो सकते हैं। यह यूनिट एक ही जगह फिक्स होती है। यहां से डक्ट्स के माध्यम से अलग-अलग कमरों में ठंडी हवा को भेजा जाता है। यह बड़े एरिया को जल्दी ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
घर के लिए नहीं है सही
घरों में छोटे सेंट्रलाइज्ड एसी भी लगाए जा सकते हैं। इससे बड़ी मशीनों के मुकाबले कम बिजली की खपत होगी। घरों में सेंट्रलाइज्ड एसी लगवाना एक सही फैसला नहीं लगता है। घरों में केवल एक ही कमरे में लोग होते हैं जहां एसी की जरूरत होती है। सेंट्रलाइज्ड एसी लग जाने के बाद आप जब भी एसी चलाएंगे वह पूरे घर में ठंडक करेगा। इससे बिजली बहुत अधिक खर्च होगी और बिल भी तेजी से बढ़ेगा।
alsoreadAC - AC चलाने के लिए ये टेम्प्रेचर है बेस्ट, बिजली का मीटर चलेगा एकदम स्लो
खर्चा
इसे लगाने का खर्च ज्यादा नहीं है। सेंट्रलाइज्ड एसी लगवाने में 35-50 हजार रुपये में काम हो जाता है। यह शुरुआती कीमत होती है। अगर आप बेहतर और जल्दी ठंडक वाला सेंट्रलाइज्ड एसी लगवाना चाहते हैं जो एक बड़े एरिया को जल्दी ठंडा कर दे तब आपके 2 लाख या उससे अधिक खर्च हो सकते हैं।