Car Safety tips on Diwali: दिवाली पर रखें कार का ध्यान, जरा सी असावधानी और

हर तरफ त्योहार का माहौल है, लोग खुशियां मनाने के लिए कई तरह की तैयारियां कर रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने पटाखों की बिक्री और इन्हें चलाने पर रोक लगा दी है लेकिन फिर भी चोरी छुपे पटाखों की बिक्री भी हो रही है और इन्हें चलाया भी जा रहा है। ऐसे में कई बार ये पटाखे आपकी गाड़ी के लिए भी खतरनाक साबित हो जाते हैं। कुछ सावधानियों को बरतना जरूरी होता है जिससे आपकी कार को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे। आइये आपको बताते हैं क्या सावधानियां रखें।
कार को गैराज में पार्क करें
कार को हमेशा गैराज में पार्क करें या फिर किसी ऐसे स्थान पर जिसपर छत हो। इससे पटाखों की चिंगारियों से कार को बचाया जा सकता है। खुले में कार को पार्क करने में चिंगारियां लगने का डर बना रहेगा।
लीकेज को चैक करवाएं
दिवाली से पहले कार में पेट्रोल, सीएनजी या फिर एलपीजी के होने वाले लीकेज को जरूर चेक करवाएं क्योंकि किसी भी तरह का फ्यूल लीकेज होने के चलते कार कभी भी आग पकड़ सकती है।
फायर एक्सटिंग्विशर लें
घर में फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें। कई बार पेट्रोल में आग लगने के चलते पानी डालने पर भी ये तेजी से नहीं बुझती है। ऐसे में फायर एक्सटिंग्विशर होने से आग पर काबू पाया जा सकता है।
alsoreadFestival-season- ऑटो सेक्टर में मची है धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की उम्मीद
कार के पास न हो आतिशबाजी
कार के पास कभी भी आतिशबाजी न करें। क्योंकि आतिशबाजी के चलते कार में आग लगने की संभावना ज्यादा होगी।