Car Quick Check-up: घूमने जाने से पहले गाड़ी में कर लें ये चीजें चेक , वरना हो सकता है नुकसान

हर कोई घूमने का शौक़ीन होता है। कोई कार से जाता है कोई ट्रैन या प्लैन से। अगर आप भी अपनी कार से घूमने निकलने के लिए बैग पैक कर चुके हैं तो अपनी कार में ये जरुरी चीजें चैक कर लीजिये।
कूलेंट
इंजन का हीट होना सामान्य बात है, लेकिन अगर कूलेंट की मात्रा कम होगी, तब आपका ये सफर सुहाना होने की बजाय परेशानी भरा हो सकता है। इसलिए इसे जरूर चेक करें।
फ्यूल ले लें
अपनी यात्रा शुरू करने से पहले आपकी कार में फ्यूल फुल करा लें। क्योंकि आखिरी वक्त पर इसके लिए आपको लाइन में लगना पड़ सकता है, जिससे आपका सफर देरी के साथ शुरू होगा साथ ही आपकी गाड़ी माइलेज भी कम देगी।
हवा चैक करा लें
सफर पर निकलने से पहले टायर की हवा जरूर चैक करा लें। ताकि कम या ज्यादा हवा के चलते टायर खराब होने जैसी परेशानी से बचा जा सके।
इंजन आयल चैक कर लें
इंजन आयल गाड़ी के इंजन को स्मूदनेस देने का काम करता है जिससे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर पाते हैं लेकिन अगर इसकी मात्रा कम होगी तब ये इंजन में दिक्कत कर सकता है।
alsoreadTypes of Tyres: जानिए आपकी कार के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है?
बेवजह का सामान हटा दें
कई बार लोगों की गाड़ी में बेवजह का सामान पड़ा रहता है। अगर ऐसा कुछ सामन आपकी कार में भी है, तो इसे निकाल कर रख दें ताकि कार से फालतू का बोझ कम हो जाये जिससे आपकी कार ठीक माइलेज दे सके।