Car Care: कार स्टार्ट होने में कर रही है परेशान, एक मिनट में होगी प्रॉब्लम सॉल्व

सर्दी का मौसम आते ही कार को स्टार्ट करने में परेशानी आने लगती है। ऐसे में आप अटक जाते हैं और मैकेनिक को बुलाने में टाइम वेस्ट करने के अलावा कोई और चारा नहीं होता है। मैकेनिक आकर 5 मिनट में आपकी कार को स्टार्ट कर देता है और हजारों रुपये का चूना लग जाता है। अब ऐसा क्यों होता है और इसको कैसे आप ही बिना कुछ खर्च किये हुए एक मिनट में सही कर सकते हैं ये जानना जरूरी है तो आइये आपको बताते क्या है ये प्रॉब्लम और क्या करें।
ये समस्या बैटरी की होती है। बैटरी र पॉजिटिव और नैगेटिव पॉइंट्स जहां पर लगाए जाते हैं वहां पर गंदगी जम जाने के चलते करंट का फ्लो खत्म हो जाता है, जिसके बाद कार को स्टार्ट करने में समस्या आती है। इसको आप खुद भी आसानी से साफ कर सकते हैं लेकिन उसमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।
कैसे करें साफ
बैटरी को डिस्कनेक्ट करें।
पहले नेगेटिव नोड को हटाएं।
इसके बाद बैटरी को साफ करें।
इसको साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का एक पेस्ट तैयार करें।
alsoreadCar Care Tips: इन 4 वजहों से खराब होती है कार की बैटरी, फॉलो करें ये टिप्स
इस पेस्ट को दोनों टर्मिनल पर ब्रश की मदद से लगा दें।
इसके बाद पुराने टूथब्रश से इसको सही तरीके से साफ करें।
टर्मिनल साफ हो जाने पर कपड़े से इसको सही से साफ कर सुखा लें।
इसके बाद बैटरी के दोनों तारों पर लगे टर्मिनल को भी ऐसे ही साफ करें।
बैटरी को इसके बाद फिर से कनेक्ट कर दें।