Car-care-tips-in-monsoon - मानसून के समय रात में ड्राइव करते वक्त अपनाएं ये टिप्स , बीच रास्ते में नहीं होंगे परेशान

मानसून में रात में ड्राइव करने में और अधिक सावधानी बरतनी होती है। बारिश में रात में सुरक्षित तरीके से कार चलाना चहिए। इसलिए ये जरुर देखें कि विंडशील्ड वाइपर सही से फंक्शन कर रहा है या नहीं वरना उसे बदल दें। खिड़कियों पर फॉगिंग न हो इसलिए डेमीस्टर व डिफॉगर का इस्तेमाल करें।
कार की लाइट्स , हेडलाइट्स , टेल लाइट को ऑन करें
रात के समय में ड्राइव शुरू करने से पहले, अपनी कार की लाइट्स , हेडलाइट्स , टेल लाइट्स , ब्रेक लाइट्स, तथा टर्न सिग्नल को चेक करते रहना चाहिए।
विजिबिल्टी कम हो जाती है
भारी बारिश की वजह से विजिबिल्टी कम हो जाती है। अपने सामने वाले वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। रात में ड्राइविंग करने पर, अचानक से ब्रेक लगाने पर कार अपना कंट्रोल खो देती है और आपका एक्सीडेंट भी हो सकता है।
वाहन फिसलने लगते हैं
जब सड़क और टायर के पानी का लेयर जब जम जाता है तो वाहन फिसलने लगता है। फिसलने से बचने के लिए टायर में पर्याप्त ट्रेड डेप्थ हो और जहां गड्ढा हो वहां पर कार की स्पीड को कम कीजिये।alsoreadProtect-cars-in-waterlogging-and-landslides - पहाड़ों की ट्रिप प्लान करने से पहले कर लें तैयारी, अपनाए ये टिप्स
हजार्ड लाइट का सोच समझ कर इस्तेमाल करें
बारिश में जब आप रात के समय में कार चला रहे हैं तो हजार्ड लाइट का सोच समझ कर इस्तेमाल करें। जब आप रुके हो तो सड़क के साइड में रुके और दूसरे ड्राइवर को अलर्ट करें। ऐसे मौसम में जिन रास्तों को आप जानते हैं उसी रास्ते से जाएं।