Car Care Tips for Diwali: अगर आप भी अपनी कार को लेकर टेंशन में हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

Car Care Tips for Diwali: अगर आप भी अपनी कार को लेकर टेंशन में हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

 
p

दिवाली का त्यौहार आने वाला है जिसके चलते बाजारों में चहल-पहल देखी जा सकती है लेकिन यही वो त्यौहार है, जिस पर आतिशबाजी भी खूब देखने को मिलती है। जो कारों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है इसीलिए हम इससे बचाव के लिए कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। 

कवर्ड पार्किंग 

अगर आपके पास कवर्ड पार्किंग का इंतजाम है, तो आपकी कार सुरक्षित है। सेफ्टी के लिहाज से कवर्ड पार्किंग बेस्ट है और दिवाली पटाखे आदि के समय इसे किसी तरह का खतरा नहीं होगा।  

पटाखे वाली जगह से दूर पार्क करें 

हर गली मोहल्ले में कुछ जगह ऐसी होती हैं, जहां लोग एक साथ इकठ्ठा होकर दिवाली के समय पटाखे आदि जलाते हैं। जलता हुआ पटाखा आपकी कार के ऊपर गिर सकता है। 

कवर तो बिलकुल न डालें 

अगर आपकी कार खुले में पार्क होती है तो त्यौहार तक अपनी कार को कवर को ढकने से बचें। क्योंकि कवर पर जलता हुआ पटाखा गिरने पर इसमें आग लग सकती है। 

पार्किंग भी है बेस्ट ऑप्शन 

आप किसी जान पहचान वाले के यहां या पेड पार्किंग में अपनी कार छोड़ सकते हैं ताकि आप निश्चिंत होकर त्यौहार पर मजे कर पाएं। 

alsoreadCar Care Tips: बंद पड़ी कार नहीं हो रही है स्टार्ट? इन आसान तरीकों से घर बैठे करें ठीक

कार की फोटो जरूर क्लिक करें 

अगर आपकी कार खुद की कवर्ड पार्किंग के अलावा कहीं भी पार्क है तो ध्यान से इसकी फोटो जरूर क्लिक कर लें ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इन तस्वीरों के जरिये आप इसकी भरपाई की कोशिश कर सकते हैं। 

From Around the web