Car Care: कहीं रास्ते में धोखा न दे जाए कार की बैटरी , जाने कितनी होती है बैटरी की लाइफ

कार को स्टार्ट करने से लेकर सभी इलेक्ट्रिक फीचर्स के लिए बैटरी की बेहद जरूरत होती है लेकिन कई बार बैटरी अचानक काम करना बंद कर देती है। इसका पता उस समय चलता है जब कार स्टार्ट नहीं होती है। बैटरी की लाइफ कितनी होती है और इस बात का कैसे पता चलेगा कि बैटरी खराब हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि बैटरी कि कितनी लाइफ होती है और इसके खराब होने से पहले आपको कैसे पता चलेगा।
कितनी चलती है बैटरी
कार की बैटरी 4 - 5 साल तक बिना किसी परेशानी के चलती है। यदि कार कई महीनों तक खड़ी रहती है तो बैटरी जल्दी खराब होगी। कार को आप दिन में कम से कम दो बार स्टार्ट करते है और करीब एक घंटे तक कार चलाई जाती है तो बैटरी 4 से 5 साल तक चलेगी।
कैसे पता चलेगा खराब होने वाली है
बैटरी के खराब होने से पहले इसके वोल्टेज में फर्क आने लगता है। डैशबोर्ड में आपको बैटरी का साइन दिखने लगेगा। बैटरी का साइन आने के साथ ही आपको बैटरी बदलवा लेनी चाहिए नहीं तो ये कभी भी डेड हो सकती है।
alsoreadBest Car Engines in India: भारत में सर्वश्रेष्ठ कार इंजन- शक्ति, दक्षता और विश्वसनीयता
न आए बैटरी साइन तो
कई बार बैटरी साइन नहीं दिखता है और ये अचानक डेड हो जाती है। बैटरी के 4 साल पूरे होने से पहले ही आप इसे मैकेनिक से चेक करवाएं और इसकी प्लेट्स को टेस्ट करवाएं। ऐसा करने से बैटरी कितने समय और चलेगी इसका आपको पता चल जाएगा।