Car AC - कम कूलिंग कर रहा है आपकी कार का AC, बस कर लीजिए ये काम, बढ़ जाएगा गाड़ी का माइलेज

कार में कूलिंग की प्रॉब्लम कभी न कभी सभी को आती है। कई बार एसी कूलिंग कम करता है तो कई बार इसके साथ ही कार का माइलेज भी कम होता हुआ नजर आता है। कार का एसी कई कंपोनेंट्स यानि पार्ट्स के साथ बनता है। ऐसे में किसी न किसी पार्ट में कभी कभी खराबी आने पर कूलिंग की समस्या सामने आने लगती है।
इसे समय पर नहीं बदलवाते हैं तो कूलिंग कम करने के साथ ही कार के माइलेज को भी कम कर देता है। कार का एसी फिल्टर कुछ समय में खराब हो जाता या फिर गंदगी भर जाने के चलते ये जाम हो जाता है। इस फिल्टर को साल में कम से कम एक बार बदलना होता है। ये कार के केबिन की हवा को फिल्टर करता है।
कैसे कम होता है माइलेज
फिल्टर के गंदगी से पैक हो जाने के बाद एसी पर इसका सीधा असर पड़ता है और कंप्रैशर अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने लगता है। इसका पूरा लोड इंजन पर पड़ता है और ये सामान्य से दोगुनी एनर्जी जनरेट करता है। कार का माइलेज कम हो जाता है।
क्या करें
इसको आप आसानी से खुद भी बदल सकते हैं। कार एसी फिल्टर आपको बाजार में मिल जाएगा। कार यूजर मैनुअल में आपको कार के एसी फिल्टर को कहां और कैसे लगाया जाता है ये आसानी से मिल जाएगा। ये देखना जरूरी है कि फिल्टर कहां पर प्लेस्ड है। ज्यादातर कार फिल्टर डैशबोर्ड के अंदर ही लगा होता है।
alsoreadजानिए कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के प्रकार और यह कैसे काम करता है
कब बदलें
कार एसी फिल्टर को हर 6 महीने में बदल लेना चाहिए। ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप कार के एसी का इस्तेमाल कितना करते हैं। यदि एसी का इस्तेमाल ज्यादा होता है तो फिल्टर को हर 3 महीने में चेक करें और उसे बदलें।