BYD-yangwang-electric-suv- आ गई 1000KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी , देखें फीचर्स

कार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ नए-नए प्रयोग कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहतर बनाया जा रहा है साथ ही ग्राहकों को नए फीचर्स और क्षमताओं वाली गाड़ियां मिल रही हैं। हाल ही में चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने अपनी प्रीमियम ब्रांड यांगवैंग (YangWang) इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है।
पानी में लगा सकती है डुबकी
यह एसयूवी केवल जमीनी सतह पर चलने में ही नहीं बल्कि पानी में तैरने में भी सक्षम है। यह एसयूवी कई सारी खूबियों से लैस है जो इसे बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी से अलग बनाती हैं। यह एसयूवी पानी में 1 से 1.5 फीट अंदर डुबकी लगाकर तैरते हुए चल सकती है। इस एसयूवी के चारों तरफ कैमरा लगा है जो बाहर का लाइव फुटेज केबिन में लगे डिस्प्ले में दीखता है। इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
alsoreadBMW Upcoming Electric Car - ये है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कल होने वाली है लॉन्च
18 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है
ये कार एक ही जगह पर खड़ी होकर चारों तरफ घूम सकती है। इस एसयूवी को 'टैंक' की उपाधि दी गई है क्योंकि यह हर तरह के सतह पर चलने में सक्षम है। एसयूवी में 49kWH क्षमता की बैटरी पैक के साथ 76 लीटर का फ्यूल टैंक भी लगाया गया है। यह एसयूवी फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी से लैस है जिसे केवल 18 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 15 से अधिक ड्राइविंग मोड्स दिया गए हैं जो अलग-अलग परिस्थितियों में कार को चलाने में सक्षम हैं।