Scooter Vs Bike - स्कूटर खरीदें या बाइक, कौन रहेगा आपके लिए बेहतर? आइये जाने

Scooter Vs Bike - स्कूटर खरीदें या बाइक, कौन रहेगा आपके लिए बेहतर? आइये जाने

 
p

टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमेशा ये कंफ्यूजन बना रहता है कि स्कूटर खरीदा जाए या मोटरसाइकिल। दोनों के अपने अपने फायदे और नुकसान हैं लेकिन टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमेशा घर के पुरुषों की पहली पसंद मोटरसाइकिल होती है और महिलाओं की पसंद स्कूटर होता है। टू व्हीलर खरीदने के दौरान हमें केवल कुछ जरूरतों को समझने की जरूरत होती है और हम एक अच्छा विकल्प अपने लिए आसानी से चुन सकते हैं। 

तय करें बजट

टू व्हीलर खरीदने से पहले तय करें कि आपका बजट क्या है। यदि आपका बजट 70 हजार तक है तो मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतर विकल्प होगी। स्कूटरों की कीमत कुछ ज्यादा होती है। स्कूटर खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

ज्यादा माइलेज किसका

स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के साथ ही इनका माइलेज कम होता है। स्कूटर आपको 50 से 55 किलोमीटर तक का माइलेज देता है और मोटरसाइकिल का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का हो सकता है। 

कंफर्ट

कंफर्ट में स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं है। इनकी सीट और सिटिंग पोस्चर ज्यादा आरामदायक होता है। स्कूटर चलाने के दौरान आपको कम थकान महसूस होगी क्योंकि इसमें न क्लच होता है और न गियर। 

स्टोरेज 

बाइक में स्टोरेज के लिए कोई व्यवस्‍था नहीं होती है। स्कूटर में स्टोरेज की व्यवस्‍था होती है और इसमें आप आराम से काफी सामान अपने साथ ले जा सकते है। 

alsoreadOla S1 Pro Gen 2 अधिक रेंज के साथ 1.48 लाख रुपये में लॉन्च हुआ

घर में कौन चलाएगा

यदि घर में दो पहिया केवल किसी पुरष को ही चलाना है तो मोटरसाइकिल बेहतर विकल्प है लेकिन यदि बुजुर्ग और महिलाएं भी चलाएंगी तो आपके लिए स्कूटर ही बेहतर विकल्प होगा क्योंकि ये चलाने में आसान और कंफर्टेबल है। 

From Around the web