Bike-engine-oil - बाइक का इंजन ऑयल हो गया है कम तो अपनाएं ये टिप्स

Bike-engine-oil - बाइक का इंजन ऑयल हो गया है कम तो अपनाएं ये टिप्स

 
oil

वाहनों में इंजन काफी अहम भूमिका निभाता है। इसमें इंजन ऑयल डाला जाता है। इंजन ऑयल को समय -समय बदलने की जरुरत होती है। आइए जानते हैं अगर इंजन ऑयल काला हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए।

करें यह काम

अगर इंजन ऑयल का रंग काला हो गया है या जरूरत से कम है तो नया इंजन ऑयल डालें। अगर आप काले इंजन ऑयल को नहीं बदलेंगे तो इंजन सीज हो जाएगा। आप इसे घर पर ही बदल सकते हैं। 

कब-कब चेक करें

जब हम किसी वाहन का बार -बार इस्तेमाल करते हैं तो उसके इंजन ऑयल में धूल जमा होने लगती है और वो काला पड़ जाता है। अगर ऑयल काला नहीं हुआ है लेकिन कम हो गया है तो आप इसे टॉप-अप करवा सकते हैं। इंजन ऑयल को हमेशा 5 से 6 हजार किलोमीटर के बाद बदलना चाहिए। इसके साथ ही हर 3 हजार किलोमीटर पर टॉप -अप करना भी जरुरी होता है। 

alsoreadCar Care Tips : वाइपर की वजह से कार की विंडस्क्रीन न हो जाए खराब , अपनाएं ये टिप्स

इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत है या नहीं

इंजन में लुब्रिकेशन कम होने की वजह से इंजन के कंपोनेंट्स आपस में रगड़कर अधिक आवाज करने लगते हैं। जिससे कार तेज आवाज करने लगती है। ये भी एक संकेत है कि आपको आयल बदल लेना चाहिए। 

From Around the web