Best Selling Sedan in India - इस कार ने करा सबको फेल, इस सेडान के दीवाने हुए लोग

Best Selling Sedan in India - इस कार ने करा सबको फेल, इस सेडान के दीवाने हुए लोग

 
p

कई लोग सेडान कारों को पसंद करते हैं। इसका कारण इन कारों का कंफर्ट और परफॉर्मेंस होती है। हालांकि अब सेडान कारों का बाजार पहले के मुकाबले कम रह गया है लेकिन फिर भी देश में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जो टॉप सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाती है।  

आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर की। जुलाई की सेल्स के आंकड़े देखे जाएं तो डिजायर अभी भी टॉप सेलिंग सेडान है। इसकी बिक्री में 2022 के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2023 में डिजायर की बिक्री 13,395 यूनिट्स रही। 2022 में ये 13,747 यूनिट्स थी।  

बजट में मिलेगा फीचर्स का मजा

डिजायर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है। इस सेडान के बेस मॉडल को आप 6.51 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसका टॉप वेरिएंट 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम पर खरीद सकते है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले मिलेगा। 

इंजन

कार में 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार का टॉर्क 113 एनएम का है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्‍शन मिलता है। ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जल्द ही कंपनी डिजायर की नई जनरेशन को भी लॉन्च कर सकती है। 

alsoreadNew electric SUVs: महिंद्रा की 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और वे कब लॉन्च हो सकती हैं

डिजायर सीएनजी वेरिएंट

डिजायर को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है। सीएनजी में भी 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है और 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्‍शन मिलता है। ये 77 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ये 31 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है। 

From Around the web