Best Off Roading SUVs: कठिन जगहों पर भी दौड़ती हैं ये एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

Best Off Roading SUVs: कठिन जगहों पर भी दौड़ती हैं ये एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

 
p

भारतीय बाजार में हर महीने एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च होती हैं। आज के समय में एसयूवी का क्रेज इंडियन मार्केट में काफी अधिक देखने को मिल रहा है। आज हम आपके लिए 5 ऑफ रोडिंग SUVs की लिस्ट लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत क्या है और इसमें क्या कुछ खास है।

Mahindra Thar

इस लिस्ट में पहले नंबर पर महिंद्रा थार है। इसमें 650mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी और 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इस कार की कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Maruti 5 door Jimny

दूसरे नंबर पर मारुति jimny है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है। इस कार की कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Toyota Hilux

तीसरे नंबर पर तो Hilux है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700mm की और ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm तक की है। इस कार की कीमत 36.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Isuzu V -Cross

चौथे नंबर पर इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस 4X4 है। इस कार की वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी 700mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 225mm है। इस कार की कीमत 19.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

alsoreadHyundai Exter: हुंडई एक्सटर के साथ 6 एयरबैग एक मानक सुरक्षा सुविधा होगी

Force Gurkha

पांचवे नंबर पर फोर्स गुरखा है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700mm कैपेसिटी और 205mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

From Around the web