Best MPV In India 7-8 लोगों के परिवार के लिए है परफेक्ट, माइलेज 25 KMPL

Best MPV In India 7-8 लोगों के परिवार के लिए है परफेक्ट, माइलेज 25 KMPL

 
i

एक समय था जब देश में 7 सीटर कारों के बारे में भी कम ही लोग जानते थे। मैटाडोर या फिर मारुति सुजुकी वैन तक ही 7 और 8 सीटर कारें सिमट कर रह जाती थीं लेकिन फिर टोयोटा ने क्वालिस को देश में लॉन्च किया। समय के साथ टोयोटा ने क्वालिस का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया और फिर आई इनोवा। लोगों ने इनोवा को खरीदना शुरू कर दिया और ये देश की सबसे पॉपुलर एमयूवी बन कर सामने आई। अब इनोवा का नया मॉडल हाईक्रॉस लॉन्च हो गया है। आइये जानते हैं क्यों है ये कार इतनी खास। 

इंजन

पेट्रोल में 2.0 लीटर इंजन है जो 174 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हाईब्रिड इंजन भी 2.0 लीटर का है जो 113 पीएस की मोटर से अटैच है। हाईब्रिड वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देता है। 

फीचर्स भी शानदार

कार में कंपनी ने 10 इंच का इंफोटेनमेंट ‌सिस्टम दिया है। 7 इंच का डिजिटल डिस्पले भी है। JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ भी आपको इसमें देखने को मिलेगी। इसमें आपको हनीकॉम्ब मैश ग्रिल, स्लीकर हेडलैप्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन देखने को मिलेगा। 

alsoreadकम आयात शुल्क के लिए टेस्ला के दबाव से भारतीय कंपनियों में विवाद छिड़ गया है

कीमत

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 25.30 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29.62 लाख रुपये एक्स शोरूम हैं। 

From Around the web