Best Mileage Sedan in India - Honda City और Verna को मात दे गई ये सेडान, कीमत 7 लाख से भी कम

Best Mileage Sedan in India - Honda City और Verna को मात दे गई ये सेडान, कीमत 7 लाख से भी कम

 
d

देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक का क्रेज बढ़ता जा रहा है बावजूद इसके सेडान का रुतबा कायम है। बाजार में एक ऐसी सेडान मौजूद है जो किसी हैचबैक से भी कम कीमत में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी। ये पिछले महीने यानि सितंबर में भी टॉप सेलिंग सेडान रही है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर की। डिजायर की सितंबर में 13,880 यूनिट्स की सेल हुईं है। ह्युंडई की ऑरा दूसरे नंबर पर रही है और इसकी केवल 3900 यूनिट्स की सेल हुईं है। 

बेहतरीन फीचर्स

इसमें इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले मिलता है। 

पेट्रोल इंजन, माइलेज बेहतर

डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार को सीएनजी में भी ले सकते हैं। ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है। 

alsoreadVolkswagen-virtus - इस देसी कार को दिल दे बैठे विदेशी, 5-स्टार की है सेफ्टी रेटिंग

कीमत 7 लाख से भी कम

डिजायर आपको किसी हैचबैक से भी कम कीमत पर मिल जाएगी। कार के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये एक्स शोरूम है.। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

From Around the web