Audi: ऑडी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार , सिंगल चार्ज पर 600KM दौड़ेगी

Audi: ऑडी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार , सिंगल चार्ज पर 600KM दौड़ेगी

 
a

भारत में भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। ऑडी ने भारत में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 11,370,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके चार वैरिएंट पेश किए गए हैं। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके चार वैरिएंट में ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन शामिल हैं। 

वेरिएंट्स कीमत 

Audi Q8 50 e-tron 1,13,70,000 रुपए
Audi Q8 50 Sportback e-tron 1,18,20,000 रुपए
Audi Q8 55 e-tron  1,26,10,000 रुपए
Audi Q8 55 Sportback e-tron 1,30,60,000 रुपए

फीचर्स  

Q8 ईट्रॉन में 16 स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम के अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा है। इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है। यह कारें ज्यादा रेंज और ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरिंयस देती हैं। 

alsoreadRenault Kwid: 2025 तक 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली रेनॉल्ट क्विड ईवी लॉन्च

600 Km तक चलेगी

Audi Q8 e-tron एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 Km तक चलेगी। इसमें SUV और Sportback दो वैरिएंट मिलेंगे। इसे पांच लाख रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। ऑडी Q8 ई-ट्रॉन दो ट्रिम्स - 50 और 55 में उपलब्ध है। 50 ट्रिम में एक डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 338 बीएचपी और 664 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों 95 kWh बैटरी पैक से पावर लेता है। इनका रेंज 491 किमी और 505 किमी है। 

From Around the web