Hyundai i20 Facelift - क्या आप भी बना रहे हैं Hyundai i20 फेसलिफ्ट खरीदने का प्लान? जानें कीमत और फीचर्स

हुंडई इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस कार को आप एरा, मेगना, स्पोर्ट्ज, एस्टा, एस्टा (O) ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है। इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर कई फीचर्स मिलते हैं।
Era MT
Hyundai i20 फेसलिफ्ट एरा की कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। इस कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ESC,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल,4-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ), पार्किंग सेंसर,रियर व्यू मिरर (डे-नाइट इनसाइड),फेब्रिक सीट्स,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,फ्रंट पावर आउटलेट के साथ USB-C चार्जर मिलता है।
Magna MT
Hyundai i20 फेसलिफ्ट मैगना की कीमत 7.70 लाख रुपये है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। इस कार में 15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,LED डे-टाइम रनिंग लाइट,शार्क फिन एंटीना,8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल,रियर AC वेंट मिलता है।
Sportz MT
Hyundai i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज की कीमत 8.33 लाख रुपये से शुरू होकर 9.38 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT मिलता है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा,रियर पार्किंग कैमरा,16-इंच के स्टील व्हील,रियर डिफॉगर,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है।
Asta
Hyundai i20 फेसलिफ्ट एस्टा की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल MT मिलता है। इस कार में LED हेडलाइट्स,रियर वाइपर और वॉशर,16-इंच के एलॉय व्हील,सिंगल-पैन सनरूफ,की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जर,एम्बिएंट लाइटिंग,7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर मिलता है।
alsoreadJeep India: जीप ने किया मेरिडियन ओवरलैंड एडिशन का खुलासा, भारत में निर्माण को बढ़ावा देगी कंपनी
Asta (O) MT
Hyundai i20 फेसलिफ्ट एस्टा O की कीमत 9.98 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक है। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलता है।