Aprilia RS 457: अप्रिलिया ने भारत में किया आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

Aprilia RS 457: अप्रिलिया ने भारत में किया आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

 
a

इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसका नाम अप्रिलिया आरएस 457 रखा गया है। कंपनी ने इसकी इंजन क्षमता का खुलासा नहीं किया है। 

अप्रिलिया आरएस 457 पावरट्रेन 

इसमें 48hp पॉवर जेनरेट करने वाला एक चार-वाल्व सिंगल सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमें 270-डिग्री क्रैंक का उपयोग किया गया है। इसमें शानदार रिफाइनमेंट और आकर्षक साउंड मिल सकता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच स्टैंडर्ड मिलने की भी संभावना है। 

अप्रिलिया आरएस 457 हार्डवेयर

इसका वजन 159 किलोग्राम है। इसमें 16 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रेकिंग के लिए बायब्रे कंपोनेंट्स के साथ सिंगल 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क मिलता है। इसमें 110/60 R17 फ्रंट और 150/60 R17 रियर टायर मिलेंगे। 

डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन 

अप्रिलिया आरएस 457 में 5.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले, बैकलिट स्विचगियर, राइड-बाय-वायर और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। आरएस 457 को भारतीय टीम के इनपुट के साथ, नोएल, इटली में कंपनी के मुख्यालय में डिजाइन और विकसित किया गया है। 

alsoreadTVS Apache RTR 310 - TVS Apache RTR 310 बाइक कल हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स

कब होगी लॉन्च

आरएस 457 इस महीने के अंत में पेश होगी। इसकी कीमत केटीएम आरसी 390 की तुलना में काफी अधिक होगी। इसका मुकाबला कावासकी निंजा 400 और ट्रायंफ स्पीड 400 से होगा। 

From Around the web