Affordable Luxury Cars In India: ये हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती लग्जरी कारें , देखें लिस्ट

भारत का लक्जरी कार बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनियां कई नए-नए लग्जरी कारें लॉन्च कर रही हैं। ये कारें आम आदमी के बजट में फिट नहीं होती है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कारें काफी महंगी होती हैं। इन कारों का बजट एक करोड़ रुपये तक है। लेकिन आज हम आपको 3 ऐसी सस्ती लग्जरी कार बताने वाले हैं जिनकी कीमत काफी कम है।
Mercedes-Benz A-Class Limousine
इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है जो 161 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है। इसमें आपको 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं। कीमत की बात करें तो यह 45.80 लाख रुपये से शुरू होती है।
Audi A4
इसमें 2.0L TFSI पेट्रोल इंजन है जो 204 bhp की पावर देता है। 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन इस कार को केवल 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा देता है। यह 43.85 – 51.85 लाख रुपये से शुरू होती है।
alsoreadUpcoming Tata SUVs: 17 अक्टूबर को टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी नयी गाड़ी , देखें लिस्ट
BMW 2 Series
बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज बेहतरीन है। यह दो इंजन- एक 2.0-लीटर ट्विनपावर टर्बो डीजल इंजन और एक 2.0-लीटर ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। दोनों 190 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करते हैं। यह 43.50 – 46 लाख रुपये से शुरू होती है।