बिना लाइसेंस के चलती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पुलिस भी नहीं काटती चालान

बिना लाइसेंस के चलती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पुलिस भी नहीं काटती चालान

 
p

बाजार में कई ऐसी व्हीकल्स हैं जिनको खरीदने के बाद न तो रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और न ही उसको चलाने के लिए किसी डीएल की जरूरत पड़ती है आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है

Gemopai Miso Electric Scooter

m

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती ये हाल ही में लॉन्च हुई है मात्र 44 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है इस स्कूटर को भारत का पहला सोशल डिस्टेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जाता है

Hero Electric Flash E2

h

भारत में सबसे किफायती लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से ये एक है लगभग 50 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है इसका वजन सिर्फ 69 किलोग्राम है

Okinawa R30

o

ये भारत में Okinawa का सबसे किफ़ायती लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी स्टाइलिश है इसकी कीमत 56405 रूपए है इस स्कूटर को कई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है 

Okinawa Lite

l

ओकिनावा लाइट सिंगल चार्ज पर 60 किमी चलता है इसकी टॉप स्पीड 25 किमी है इसमें एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स और यहां तक ​​कि एलईडी टेललैंप भी मिलता है

Hero Electric Optima E2

h

हीरो ऑप्टिमा ई2 एक पारंपरिक स्कूटर की तरह दिखता है और इसमें एक लंबी आरामदायक सीट मिलती है ये 62 हजार रुपये में आ रहा है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है

From Around the web