फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती 7-सीटर कार, जाने कीमत और फीचर्स

फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती 7-सीटर कार, जाने कीमत और फीचर्स

 
p

घूमने जाना हर किसी को पसंद है पर जब पूरी फैमिली की एक साथ जाने की बारी आती है तो उसमें 7 सीटर कार्रे बेस्ट रहती हैं जिनमें जगह भी रहती है और आपके बजट में भी आती है और यह माइलेज भी अच्छा देती है आज ही ले आये घर ये 7 सीटर कार जो आपको एक आरामदायक सफर पे ले कर जाएगी

p

यह मारुति द्वारा बनाई गई मशहूर कार 7सीटर कार है यह कार 5 सीट और 7 सीट दोनों लेआउट में आती है यह पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी में भी आती है इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एक्सपायर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 73 पीएस की पावर और 98 एमएन का टार्क जनरेट करता है 

इसमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गेयर बॉक्स भी है इसका पैट्रोल वैरीअंट 16 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 20 किलोमीटर तक का माइलेज देता है इसकी कीमत 463000 से 594000 लाख के बीच है आइये जानते हैं कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में 

रेनॉल्ट ट्रिबर  

p

इसके एक वेरिएंट मे 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 है नाम का टॉर्च जनरेट करता है यह भी आधुनिक फीचर से लैस है इसकी कीमत 592000 से लेकर ₹851000 के बीच है 

मारुति सुजुकी अर्टिगा  

p

इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो की हाइब्रिड तकनीक से लैस है इसका इंजन 103 पीएस की पावर और 170mm टॉर्क जनरेट करता है इसके सीएनजी वेरिएंट की पावर थोड़ी कम है इसमें भी आधुनिक फीचर मिलते हैं इसकी कीमत ₹835000 से लेकर 1278000लाख रुपए तक है इसका पैट्रोल वैरीअंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है

From Around the web