कंपनी ने लॉन्च किया OPPO Reno 7 5G स्मार्टफोन ,जानिए कब है इसकी सेल

कंपनी ने लॉन्च किया OPPO Reno 7 5G स्मार्टफोन ,जानिए कब है इसकी सेल

 
opporeno5g

OPPO ने अपनी रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है आज ऑनलाइन इवेंट में रेनो 7 सीरीज के  OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है इन दोनों के साथ कंपनी ने स्मार्टवॉच ओर इयरफोन भी लॉन्च किए है 

smartphone
OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन की कीमत 28999 रूपये है इस स्मार्टफोन की बिक्री 17 फरवरी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगीं  OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 39999 रूपये है इसकी सेल 8 फरवरी से शुरू होगी 
OPPO स्मार्टवॉच की मिंट 5999 रूपये जबकि OPPO Enco M32 एयरफ़ोने के दाम 1799 रूपये रखी गई है 
OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन दो नए रंगो में लॉन्च किया गया है Starlight Black ओर Starlight Blue रंगों में यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार है 
OPPO RENO 7 स्मार्टफोन में सोनी IMX709 सेंसर दिया गया है कंपनी ने दवा किया है की Sony IMX709 Ultra सेंसर मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला दुनिया का पहला सेंसर है OPPO Reno7 प्रो स्मार्टफोन का वजन लगभग 1.80 ग्राम है 

smartphone
Reno 7 Pro 5G के बेक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और फोन 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है दोनों ही स्मार्टफोन 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है इस फोन को 5 मिनट चार्ज करने पर आप इनमें 4 घंटे का वीडियो देख सकते है 


 

From Around the web