टाटा पंच, नेक्सॉन और अल्ट्रोज में मिलेगा CNG माइलेज, सेफ्टी फीचर्स हैं दमदार

टाटा मोटर्स बहुत जल्द कई कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च करने वाली है। टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी मॉडल बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है। टाटा मोटर्स ने इस साल दो सीएनजी कार टाटा टियागो और टाटा टिगोर मार्केट में लॉन्च की थी। टाटा टियागो और टाटा टिगोर की बिक्री काफी हो रही है। मारुति सुजुकी के मुकाबले टाटा के पास अभी सीएनजी कारें काफी कम है। टाटा मोटर्स आने वाले समय में सीएनजी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
2023 में टाटा मिनी एसयूवी पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन और प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल बाजार में लॉन्च कर सकती है। टाटा अन्य स्पेसफिक सीएनजी कार भी लांच कर सकती है। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
टाटा नेक्सॉन एसयूवी सीएनजी मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट है। जब ये सीएनजी मॉडल लॉन्च होगा तब इसमें कोई शक नहीं है कि सेफ्टी के साथ माइलेज मिलने पर इस एसयूवी की बिक्री में काफी उछाल आएगा।
पंच और अल्ट्रोज की भी सेलिंग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि पंच सबसे सस्ती मिनी और सेफेस्ट एसयूवी और अल्ट्रोज सबसे प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है। इन्हे ग्राहक इनके लुक और सेफ्टी फीचर्स की वजह से खरीदते हैं। माना जा रहा है कि शानदार माइलेज मिलने पर इन व्हीकल्स को ग्राहक और भी ज्यादा पसंद करेगा।