Tata Motors - टाटा जल्द पेश करने जा रही है Hornbill, लॉन्च से पहले जाने फीचर्स

टाटा मोटर्स काफी फेमस कंपनी है टाटा की मार्किट में काफी गाड़ियां हैं टाटा एसयूवी सेगमेंट में काफी मजबूत बन गई है टाटा ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच और टाटा नेक्सॉन के जरिये मार्केट में कब्जा कर लिया है
टाटा अब भारत में एक और एसयूवी लाने की तैयारी में है जिसका नाम हॉर्नबिल है टाटा हॉर्नबिल की टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के साथ-साथ मारुति सुजुकी और बाकि सेडान कारों से होगी
टाटा हॉर्नबिल HBX concept पर बेस्ड एसयूवी है इसका लुक और डिजाइन शानदार है कंपनी इसे पावरफुल लुक के साथ पेश करेगी ऑटो एक्सपो में टाटा हॉर्नबिल को अगले साल लाया जा सकता है
हॉर्नबिल में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है यह 86bhp और 110bhp तक पावर जेनरेट करता है 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में इस मिनी एसयूवी को पेश किया जा सकता है टाटा मार्किट में हॉर्नबिल के जरिये तहलका मचाने की कोशिश करेगी टाटा के निशाने पर इस बार मारुति सुजुकी हो सकती है