Tata Motors - टाटा मोटर्स बनी ईवी लीडर ,अब तक बना चुकी है इतने इलेक्ट्रिक वाहन

Tata Motors देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने की कोशिश कर रही है। इसने इलेक्ट्रिक वाहनों के 50000 यूनिट्स का उत्पादन कर लिया है। कंपनी ने अपनी पुणे प्लांट से अपने लेटेस्ट ईवी को रोल-आउट किया है। कंपनी ने इसका श्रेय अनुकूल पॉलिसी एनवायर्मेंट, प्रैक्टिकल प्रॉडक्ट ऑप्शन, लोगों के द्वारा सकारात्मक प्रचार और विभिन्न लागतों में उपलब्ध ओनशिप ऑप्शंस को दिया है।
कंपनी की योजना पांच वर्षों में 10 ईवी लॉन्च करने की
कंपनी की योजना पांच वर्षों में 10 ईवी लॉन्च करने की है। कंपनी अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीन-चरणीय आर्किटेक्चर अप्रोच पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का मानना है कि ग्राहक ईवी को अपनाने के लिए तैयार हैं। ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान ये ही हैं। also read:- 1 लाख रुपए देकर ला सकते हैं आप टाटा पंच घर पर,जानिए इसकी पूरी गणित
टाटा मोटर्स ने मल्टी मोड रीजेन और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स पेश किए
अपने ग्राहकों की ईवी जरूरतों को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स ने मल्टी मोड रीजेन और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी ने ग्राहकों को ऑप्टिमम रेंज हासिल करने के लिए अपने ईवी को सबसे बढ़िया तरीके से चलाने के बारे में भी शिक्षित किया है। टाटा के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में हाई वोल्टेज जिप्ट्रॉन आर्किटेक्चर मिलता है।
टाटा मोटर्स अपने मौजूदा ईवी ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट भी देती है
टाटा मोटर्स अपने मौजूदा ईवी ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट भी देती है। ग्राहकों के लिए ईवी को आसानी से सुलभ बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने 80 नए शहरों में एंट्री की है और अपने नेटवर्क का विस्तार 165 से ज्यादा शहरों में किया है। इसने अपने यात्री वाहनों की कीमत में 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह पहली बार नहीं है जब निर्माता ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले कीमतों में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई में टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।