रियलमी सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए बनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ,जानिए कौन है नंबर वन

रियलमी अब इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा एंड्राइड फ़ोन बन गया है रियलमी ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 % बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में सेकेण्ड स्थान हासिल कर लिया है समसंग का मार्किट 16 % रहा है रियलमी ने सालाना 20 % ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली स्मार्टफोन ब्रांड की पोजीशन बनाए रखी है
Realme और Xiaomi दोनों ही सेल के बाजीगर है जबकि रियलमी ने 3 साल से थोड़ा अधिक समय पहले अपनी कंपनी शुरू की थी Xiaomi काफी पुराण है इंडिया के स्मार्टफोन में अपनी पहचान बना चूका है इस प्रकार Xiaomi ने सैमसंग को बाजार में टॉप पोजीशन से पछाड़ दिया है और अपनी स्थिति को बनाए रखा
माधव शेठ ने कहा पिछले 3 वर्षों में हमारी सेल बढ़ी जो हमारे लिए यूजर्स के प्यार को दिखता है जब से रियलमी अस्तित्व में आया है तब से हमारे सभी प्रयास यूजर्स को टॉप क्लास स्मार्टफोन उपलब्ध करना है हमने Q4 2021 में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड होने ला लक्ष्य हासिल किया है और 2022 में हम इंडिया के नंबर 1 बनना चाहते है
रियलमी अक्टूबर 2021 में 18 % हाइस्ट मार्किट हिस्सेदारी के साथ इंडिया का नंबर 2 ब्रांड था साथ ही 52 % बाजार हिस्सेदारी के साथ फ्लिपकार्ट पर नंबर 1 ब्रांड था 2021 में रियलमी ने रियलमी जीती सीरीज के साथ प्रीमियम सेगमेंट में भी एंट्री की जिसे यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है