Raveena Tandon - नई थार खरीदने जा रही हैं रवीना टंडन, आनंद महिंद्रा बोले- आपने तो मुझे....

Raveena Tandon - नई थार खरीदने जा रही हैं रवीना टंडन, आनंद महिंद्रा बोले- आपने तो मुझे....

 
p

रवीना टंडन को आज के समय में हर कोई जानता है वे लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं उनके पास आलीशान घर के साथ-साथ गाड़ियां भी हैं रवीना टंडन को कार में बेहद रुचि है अब रवीना ने एक और शानदार गाड़ी लेने का फैसला किया है वे महिंद्रा की थार खरीदना चाहती है रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने भी अपना रिएक्शन दिया है

p

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं उन्होंने रवीना टंडन की एक वीडियो शेयर की है जिसमें रवीना महिंद्रा का एंडोर्समेंट करती नज़र आ रही हैं वीडियो में रवीना कहती हैं कि ये सारी सुविधाएं 80 से भी ज्यादा रिसॉर्ट में मौजूद हैं 

t

रवीना को टैग करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- “मैं अब तक इनमें से 10% रिसॉर्ट में भी नहीं गया हूं लेकिन अब आपने मुझे मना लिया रवीना टंडन और अब मैं वहां जाने के लिए अपना बैग पैक कर रहा हूं”

rt

आनंद महिंद्रा के इस ट्विट पर रवीना टंडन ने लिखा- “सर मैं भी हिस्सा बन रही हूं और एक नई महिंद्रा थार खरीदने वाली हूं मैंने इसी गाड़ी से कार चलाना सीखा था और कॉलेज के दिनों में भी मेरे पास ये ही गाड़ी थी और अब इसे मैं कंटिन्यू करने वाली हूं”

From Around the web