क्वीन एलिजाबेथ II को था लक्ज़री कारों का शौक ,उनको नहीं थी लाइसेंस की जरुरत

क्वीन एलिजाबेथ II को था लक्ज़री कारों का शौक ,उनको नहीं थी लाइसेंस की जरुरत

 
p

महारानी एलिजाबेथ II का निधन हो गया है वे 96 साल की हैं महारानी का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था महारानी ने 6 फरवरी 1952 को पिता किंग जॉर्ज की मौत के बाद ब्रिटेन का शासन संभाला था तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी तब से अब तक उन्होंने 70 साल तक शासन किया महारानी को विंटेज रोल्स-रॉयस से लेकर कस्टम बेंटले जैसी कारों में देखा गया आइये जानते हैं उनके कार कलेक्शन के बारें में 

बेंटले स्टेट लिमोसिन

b

महारानी को अक्सर बेंटले स्टेट लिमोसिन में देखा गया है उनके पहले 50 साल पूरे होने पर उन्हें ये कार प्रजेंट की गई थी इस कार की कीमत 10 मिलियन ब्रिटिश पाउंड है इसमें 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है इसका केबिन ब्लास्ट-रेजिसटेंट है और गैस या रासायनिक हमले की स्थिति में एयर-टाइट सील किया जा सकता है टायरों को भी इस तरह से बनाया गया है कि आपातकालीन स्थिति में भी तेजी से ड्राइविंग जारी रखी जा सके  रानी कई बार इसे खुद भी ड्राइव करती थीं रानी देश की एकमात्र व्यक्ति थीं जिन्हें ड्राइविंग के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं थी

लैंड रोवर

rr

महारानी एलिजाबेथ II के पास 30 लैंड रोवर थीं ओरिजिनल लैंड रोवर उनकी सबसे फेवरेट थी इसमें एक ओपन रूफ और डैजलिंग मैरून कलर स्कीम थी उनके पास रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी लैंडौलेट भी थी

रोल्स-रॉयस

p

उनके पास रोल्स-रॉयस भी थी रानी के पास जगुआर एक्स-टाइप एस्टेट और डेमलर वी8 सुपर एलडब्ल्यूबी, रोवर पी5बी और वॉक्सहॉल क्रेस्टा एस्टेट और बेंटायगा भी हैं महारानी एलिजाबेथ II के उत्तराधिकारी उनके सबसे बड़े बेटे होंगे 

From Around the web