skoda kushaq का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स

कंपनी स्कोडा ऑटो ने SUV Skoda Kushaq के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है कंपनी Skoda Kushaq के नए एम्बिशन क्लासिक ट्रिम को लाई है इस ट्रिम की मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 14.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
Skoda Kushaq के इस ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर नहीं है और Ambition ट्रिम में उपलब्ध ड्यूल-टोन फैब्रिक सीटों के बजाय इस ट्रिम में ब्लैक सीट कवर लगाए गए हैं इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का फीचर है
इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है स्कोडा एयर-वेंट, बूट लिड और विंडो लाइन के लिए कुछ क्रोम ऐड-ऑन भी दे रही है Kushaq एम्बिशन क्लासिक में सिर्फ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है
इंजन 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है इस ट्रिम में कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए है Kushaq एम्बिशन क्लासिक को VW Taigun 1.0 Highline के बराबर रखा गया है
स्कोडा ऑटो 9 मई, 2022 को Skoda Kushaq के फैंसी Monte Carlo एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है स्टैंडर्ड मॉडल से Kushaq Monte Carlo एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे इनमें ग्लॉस ब्लैक रूफ, ओआरवीएम, रूफ रेल, फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर 'Monte Carlo' बैजिंग जैसे ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं
Kushaq Monte Carlo में Skoda Slavia के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं इसके साथ ही Skoda Kushaq Monte Carlo को पिछली-जनरेशन Skoda Octavia RS 245 की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं
इंटीरियर की बात करें तो इसका मुख्य आकर्षण ब्लैक और रेड अपहोल्स्ट्री है जिसके साथ ग्लॉस रेड इन्सर्ट दिए जाएंगे जिसे डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर पैड्स पर देखा जा सकेगा