मारुती ने बढ़ाए अपनी सभी कारों के दाम तो आज ही जाकर कम कीमत का लाभ उठाइये

मारुती ने बढ़ाए अपनी सभी कारों के दाम तो आज ही जाकर कम कीमत का लाभ उठाइये

 
cars

आजकल की भागदौड़ वाली ज़िंदगी में हर कोई गाड़ी से जाना चाहता है , हर कोई कार खरदीना चाहता है , आजकल किसी के पास कार नहीं है तो उसे गरीब समझा जाता है ,कार से आजकल लोग एक दूसरे का स्टेटस चेक करते हैं ऐसे में हर कोई कार लेना चाहता है 

यदि आपने मारुति सुजुकी की कार लेने का प्लान बनाया है और किसी वजह से खरीदने में देरी कर रहे हैं तो आज ही जाकर अपनी कार बुक कर दीजिये ,क्यूंकि मारुती ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है,  1 अप्रैल से कई कार कंपनियां कीमतें बढ़ा चुकी हैं और अब मारुती भी दाम बढ़ा रही है 

जाइये और बुक कीजिये नहीं तो आपको कार की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है,  डीलर्स आपको उसी कीमत पर कार बेचेंगे, जिस पर आपने बुक करवाई है, भले ही डिलीवरी दाम बढ़ने के बाद ही क्यों न मिले

maruti

मारुती ने कहा है कि पिछले एक साल में लागत खर्च में बढ़ोतरी का असर कंपनी पर पड़ा है, इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई जाए, ये बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल यानि अलग अलग कार पर अलग-अलग होगी

कंपनी ने कहा की उसने अप्रैल 2022 से कीमतों में बढ़ोतरी का प्लान बनाया था , लेकिन कंपनी ने अभी तक तारीख नहीं बताई है, लेकिन इसका मतलब यह हो सकता है कि इसी महीने कभी भी दाम बढ़ाने की घोषणा कंपनी कर सकती है, कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि किस कार पर कितनी बढ़ोतरी होगी, मगर अब तक जिन कार कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं उसे देखते हुए 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है 

जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति कारों की कीमतों में लगभग 8.8 फीसदी की वृद्धि कर चुकी है, घरेलू बाजार में कंपनी ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक इनके 15 मॉडल बेचती है, इनमें से 9 कारों का सीएनजी वर्जन भी अवेलेबल है

From Around the web