Maruti Alto - साल 2000 में भारत आई और अब तक 40 लाख लोगों के दिलों में बस गई

ऑल्टो एक बजट फैमिली कार है जिसे सबसे पहले विदेशी मार्केट में 1979 में पेश किया गया था इसके बाद 1984 में सेकेंड जेनरेशन मॉडल 1988 में थर्ड जेनरेशन मॉडल 1993 में फोर्थ जेनरेशन मॉडल और 1998 में फिफ्थ जेनरेशन मॉडल आया अब आठवीं जनरेशन चल रही है
ऑल्टो को भारत में मारुति और सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद साल 2000 में लॉन्च किया गया था 27 सितंबर 2000 को फर्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो आई और यह विदेश में बिक रही फिफ्थ जेनरेशन ऑल्टो से इंस्पायर्ड थी
मारुति सुजुकी ने 16 अक्टूबर 2012 को ऑल्टो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जो कि 24.7 kmpl तक की माइलेज के साथ आई थी बेहतर लुक और फीचर्स वाली इस फैमिली हैचबैक ने उस समय मार्केट पर कब्जा कर लिया
मारुति सुजुकी ने साल 2015 में अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो को नए और पावरफुल 1.0 लीटर K10B इंजन के साथ पेश किया था जो कि बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल इकॉनमी वाली कार बन गई ऑल्टो के10 को 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया था पहले के मुकाबले बेहतर लुक और फीचर्स की वजह से इस कार की बिक्री बढ़ गई थी
भारत में छोटी फैमिली की फेवरेट कार ऑल्टो है कम कीमत में अच्छे लुक और फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज की वजह से हर महीने हजारों लोग इस कार को खरीदते हैं कंपनी ने इसे सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया है जिसकी माइलेज 30 किलोमीटर प्रति ग्राम से भी ज्यादा है साल 2014 में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को Global NCAP कार क्रैश टेस्ट के लिए भेजा गया था जहां इसे जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटिगरी में ऑल्टो को 0 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 2 स्टार रेटिंग्स मिले मारुति सुजुकी की कारें सेफ्टी में ही थोड़ी पीछे रह जाती हैं नहीं तो इसकी हर कार माइलेज में सबसे आगे है