Mahesh Babu - महेश बाबू के पास है 'लैंबॉर्गिनी' से लेकर 'BMW' तक लग्जरी कारें

Mahesh Babu - महेश बाबू के पास है 'लैंबॉर्गिनी' से लेकर 'BMW' तक लग्जरी कारें

 
mb

महेश बाबू को आज के समय में हर कोई जानता है महेश साउथ इंडस्ट्री में 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में ही कर दी थी उन्होंने अपने अब तक के करियर में केवल 36 फिल्मों में ही काम किया है जिनमें से 9 फिल्में उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर की हैं महेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें फेमस 'नंदी अवॉर्ड' से 8 बार सम्मानित किया जा चुका है

महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी एक्टिव हैं उनका 'महेश बाबू एंटरटेनमेंट' के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी है महेश को कारों का भी बहुत शौक है महेश के कार कलेक्शन में 88 लाख से लेकर 6 करोड़ रुपए तक की गाड़ियां शामिल हैं आइए जानते हैं इनके कार कलेक्शन के बारे में

Mercedes GLS 350d 

p

Mercedes Benz एक अल्ट्रा-लक्ज़री 'SUV' है ज्यादातर सुपरस्टार्स के पास मर्सिडीज होती है जिनमें से एक महेश बाबू भी हैं इस 'SUV' में 3.6-लीटर V6 डीजल इंजन लगा है और यह 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है 'SUV' एक ऑल-व्हील-ड्राइव है और इसमें 'Merc' का '4MATIC AWD' सिस्टम है इस कार की कीमत 88 लाख रुपए है

Mercedes GL Class 450 

m

इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपए है यह 4.7 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन GL Class 450 के पावर के साथ आता है और 362hp व 486 Nm का टार्क इंजन जनरेट करता है 

BMW 7 Series 730 Ld 

p

यह 5 सीटर 2993 से 6592 हायब्रिड इलेक्ट्रिक+पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है जो 7 से 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इस कार की कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपए है

Toyota Land Cruiser 

t

यह 7 सीटर 4461 सीसी डील इंजन के साथ 9 से 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसकी कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपए है

Range Rover Vogue 

r

उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर ने उनके 36वें जन्मदिन पर गिफ्ट की थी इस कार की कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपए है

From Around the web