MG भारत में जल्द लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानिए इसके फीचर के बारे में

एमजी मोटर इंडिया ने जानकारी दी है की वह 2023 की शुरुआत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। यह एयर इवी पर बेस्ड होगी ,जिसे एमजी मोटर के सहयोगी ब्रांड वुलिंग द्वारा पहले से ही बेचा जा रहा है।नई ev का कोडनेम e230 है और इसे पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता भारतीय परिस्थितियों के मुताबित इलेक्ट्रिक कार में बदलाव करेगा.इसलिए उन्होंने पहले ही भारतीय सड़को पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।
एमजी मोटर भारत में लॉन्च करने पर इलेक्ट्रिक कार का नाम बदल सकता है .यह ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लेटफार्म पर बेस्ड है .कंपनी नई अपकमिंग कार में ब्रांड के कई मॉडर्न फीचर्स और स्टाइल के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा इस कार में कुछ बदलाव किये जा सकते है। इसमें बैटरी मैनजमेंट सिस्टम जोड़ा जा सकता है ,जो भारत की गर्मी और क्लाइमेट को कंट्रोल कर सके।
कार के फीचर की बात करे तो कार के फ्रंट में इसमें समाने की तरफ एक फूल चौड़ाई वाला लाइट बार और एक क्रोम पट्टी है ,जो पीछे की और मिरर में जाती है .ग्लोबल बाजार में एयर इवी को स्टील के पहियों के साथ बेचा जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की mg भारत में इस इल्केट्रिक कार को एलॉय व्हील या स्टाइल वाले पहिये के साथ पेश का सकती है। बाकी mg मॉडल की तरह यह किफायती ev भी सुविधाओं से भरे होने की उम्मीद है। एमजी मोटर ने अभी इसकी बैटरी और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस नई किफायती कार का डिजाइन फंकी हो सकता है। कार अपने आप में काफी छोटी है और स्पष्ट रूप से ज्यादातर शहर इलाके में प्रयोग करने के लिए डिजाइन की गयी है .इसमें दो बड़े दरवाजे है ,जिसमे सामने वाली सीट पर बैठने वाले लोग आसानी से अंदर और बहार जा सकते है। वही उम्मीद की जा रही है भारत में लॉन्च होने वाली कार 4 डोर ऑफ़ रोड केपेबिलिटी के साथ आएगी।